Close

    सार्वजनिक वित्‍त पोषित शोध संस्‍थाएं (पीएफआरआई)

    परिचय:

    सार्वजनिक वित्‍त पोषित संस्‍थानों, विश्‍वविद्यालयों , आईआईटी, आईआईएस, बैंगलोर, क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज (हस्‍पतालों को छोड़कर) डीएसआईआर के साथ एक साधारण पंजीकरण के माध्‍यम से रिसर्च के उद्देश्‍य के लिए इनपुट/उपकरणों की खरीद, अतिरिक्‍त एवं सहायकों एवं उपभोग्‍यों पर सीमा शुल्‍क एवं केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क की छूट प्राप्‍त करने के लिए पात्र हैं। सार्वजनिक वित्‍त पोषित संस्‍थान/सांगठन जो डीएसआईआर के साथ विधिवत रूप से पंजीकृत हैं वे संगत अधिसूचनाओं के अनुसार आर एंड डी उत्‍पादों की ड्यूटी फ्री आयात के लिए प्रमाणित कर सकता है।

    दिशा निर्देश:

    साइरो स्‍कीम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए दिशा निर्देश, (फाइल का आकार: 31 केबी)

    ऑनलाईन आवेदन के लिए पंजीकरण:

    डीएसआईआर के पीएफआरआई के तहत पंजीकरण के लिए प्रथम बार आने वाली शोध संस्‍थाएं अथवा संगठन।

    पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें

    आनलाईन आवेदन का प्रस्‍तुतीकरण:

    डीएसआईआर में पीएफआरआई स्‍कीम के तहत पंजीकरण अथवा नवीकरण के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक संस्‍थान/संगठन से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन को ऑनलाईन प्रस्‍तुत करें। आवेदन को ऑनलाईन प्रस्‍तुत करने पर वे इसका प्रिंट आउट लें और संस्‍थान के प्रमुख से हस्‍ताक्षर करवाएं और एक हार्डकापी सभी संबंधित दस्‍तावेजों, अनुबंधों ओर संलग्‍नकों इत्‍यादि के साथ डीएसआईआर को स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भेज दें।

    ऑनलाईन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

    अतिरिक्त‍ सूचना के लिए संपर्क करें:

    डा. एस. के. देशपांडे
    वैज्ञानिक ‘जी’ एवं प्रमुख
    वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर)
    टेक्नोलॉजी भवन, न्यू मैहरोली मार्ग
    नई दिल्ली – 110016

    दूरभाष: 26518019, 26590387
    फैक्स: (011) 26960629
    ई-मेल: skdpande[at]nic[dot]in