Close

    सामान्य अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र- (बर्ड-सीआरएफ)

    • सामान्य- अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र अपडेट
      यह एक नया कार्यक्रम है जिसका उद्देश्‍य सामान्‍य अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास केन्‍द्र (सीआरटीडीएच) को एमएसएमई द्वारा अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास गतिविधियों को प्रोत्‍साहन देना है।

    • औद्योगिकीय अनुसंधान एवं विकास संवर्धन कार्यक्रम (आईआरडीपीपी) अपडेट [09/04/2020]
      यह विभाग का एक अग्रणी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्‍य उद्योगों में अनुसंधान एवं विकास, सार्वजनिक वित्‍त पोषित अनुसंधान संस्‍थान (पीएफआरआई) एवं वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय अनुसंधान संगठन (साइरो) को एक तीव्र ध्‍यान केन्‍द्रित करने के उद्देश्‍य से अनुसंधान एवं विकास ढांचें को मजबूत एवं प्रोत्‍साहित करना है। यह प्रोग्राम वैज्ञानिक अनुसंधानों को वित्‍तीय प्रोत्‍साहन भी उपलब्‍ध कराता है।

    • एशिया एवं प्रशांत प्रौद्योगिकी अंतरण केन्‍द्र (एपीसीटीटी) अपडेट [08/04/2010]
      यह एक प्रतिबद्ध कार्यक्रम है और भारत सरकार डीएसआईआर के माध्‍यम से केन्‍द्र को समर्थन देने के लिए वचनबद्ध है। एपीसीटीटी एशिया एवं प्रशांत आर्थिक एवं सामाजिक आयोग की एक अनुशंगी निकाय के समान ही अस्‍तित्‍व एवं सदस्‍यता रखता है। इस केन्‍द्र का उद्देश्‍य एस्‍कैप के सदस्‍यों एवं सहायक सदस्‍यों को राष्‍ट्रीय नवाचार प्रणाली का प्रबन्‍ध एवं विकास करने की उनकी क्षमताओं को मजबूत करने के माध्‍यम से सहायता करना है। प्रौद्योगिकी क्रियान्‍वयन अंतरण प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाती है एवं क्षेत्रों से संबंधित प्रौद्योगिकी अंतरण की पहचान एवं उसके विकास को प्रोत्‍साहित करती है

    • सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस (आईटीईजी) अपडेट [19/04/2018]
      यह एक अनिवार्य कार्यक्रम है जिसे 10वीं योजना अवधि में विभिन्‍न सूचना प्रौद्योगिकी अफसरों के प्रयोग को बढ़ाने के लिए एवं विभाग में आईटी सक्षम कार्य वातावरण बनाने के लिए प्रौद्योगिकी अवसर प्रदान करना है।