Close

    फार्म

    फार्म डाउनलोड

    • डीएसआईआर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक विभाग है|
    • डीएसआईआर की भारत के किसी अन्य हिस्से में शाखाएं नहीं हैं|
    • डीएसआईआर की किसी भी योजना के तहत अनुमोदन / मान्यताएं/पंजीकरण उन परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कोई शुल्क या भुगतान नहीं है|
    • डीएसआईआर में मंजूरी प्राप्त करने के लिए किसी भी परामर्शक को शामिल करने की कोई ज़रूरत नहीं है| यदि अपने आवेदनों इत्यादि को भरने के लिए किन्हीं कम्पनियों द्वारा परामर्शदाताओं को किराए पर लिया गया है तो यह पूर्णत: उनका अपना आंतरिक मामला होगा। डीएसआईआर ऐसे किसी कार्य/अनुवर्ती कार्रवाई के लिए विभाग तक आने को निरूत्साहित करता है। कंपनियां अपने आवेदन और अन्य/ कोई सम्बंधित दस्तावेज डीएसआईआर में स्वयं प्रस्तुत करेंगीं|
    • डीएसआईआर द्वारा स्पंष्टी करण मांगने पर बुलाई गई सभी औपचारिक बैठकों में कम्पिनियों का प्रतिनिधित्व उनके एमडी को सीईओ अथवा अनुसंधान एवं विकास और/अथवा वित्त के प्रमुख द्वारा किया जाना चाहिए ताकि परामर्शदाताओं द्वारा ।

    वर्तमान कार्यक्रम

    औद्योगिक संवर्धन एवं अनुसंधान और विकास कार्यक्रम (आईआरडीपीपी) दिशा-निर्देश एवं आवेदन फार्म [25 मई 14]

    राजकोषीय प्रोत्साहन

    डीएसआईआर ने 05.11.2012 के प्रभाव से संस्‍थागत अनुसंधान एवं विकास ईकाईयों (आरडीआई), वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनों (साइरो) तथा सार्वजनिक निधीयत अनुसंधान संस्‍थानों/पीएफआरआई) की मान्‍यता तथा पंजीकरण के लिए आवेदनों को प्रस्‍तुत करने हेतु नए पोर्टल का सृजन किया गया है। वे संगठन जो मान्‍यता तथा पंजीकरण के लिए डीएसआईआर को आवेदन करने को ईच्‍छुक हैं, उनसे अनुरोध है कि नए पोर्टल का प्रयोग करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्‍लिक करें, जिसके द्वारा वे अपना आवेदन ऑनलाईन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत करने पर, उन्‍हें उसका एक प्रिंट निकालना होगा तथा उस पर महानिदेशक अथवा कम्‍पनी के किसी भी पूर्ण-कालिक निदेशक द्वारा हस्‍ताक्षर कराने होंगे तथा स्‍पीड-पोस्‍ट द्वारा सभी अनुबंधों, संलग्‍नकों इत्‍यादि सहित हार्ड कॉपी का एक सैट डीएसआईआर को प्रस्‍तुत करना होगा।

    ऑनलाइन सब्मिट के लिए यहां क्लिक करें

    (इसके लिए आवेदन: इन हाउस आर और डी, एसआईआरओ, पीएफआरआई))

    स्वीकृति अनुसंधान एवं विकास कंपनियों की धारा के तहत आयकर अधिनियम (8ए) 80 – आईबी, 1961

    उद्योग में अनुसंधान और विकास के प्रयास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार

    प्रौद्योगिकी विकास और प्रदर्शन कार्यक्रम (टीडीडीपी) [03 जनवरी 12]

    • दिशानिर्देश और आवेदन प्रारूप: अभिनव उत्पाद और प्रक्रिया प्रौद्योगिकी का विकास और प्रदर्शन के लिए, अप्रैल 2010 [के रूप में डाउनलोड पीडीएफ, (फाइल का आकार: 65 केबी) ] [18 जून 10]

    टक्नोउद्यमी संवर्धन कार्यक्रम (टीईपीपी) [18 नवम्बर 11]

    प्रौद्योगिकी प्रबंधन कार्यक्रम (टीएमपी) [06 सितम्बर 10]

    प्रौद्योगिकी प्रबंधन कार्यक्रम के तहत समर्थन प्राप्त करने के लिए इच्‍छुक एक संगठन / संस्था को हमारे विभाग को एक प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता होगी अन्य बातों के अलावा इस तरह की आवश्यक जानकारी रूपरेखा जैसेकि प्रस्‍ताव की पृष्‍ठ भूमि, आवश्‍यकता, निष्‍कर्ष की उपयोगिता, संगठन इत्‍यादि जो लाभान्‍वित होंगे, विशिष्‍ट निष्‍कर्ष, पहुंच की क्रियापद्धति, सम्‍भावित सहयोग का प्रकार, व्‍ययों का विशिष्‍ट ब्रेक-अप, समय लक्ष्‍य इतयादि – जिन पर विभाग में प्राप्‍त हुए ऐसे प्रस्‍तावों सहित एक साथ विचार किया जाएगा।

    प्रौद्योगिकी प्रबंधन कार्यक्रम: दिशा – निर्देश [पीडीएफ, (फाइल का आकार: 5 एमबी) के रूप में डाउनलोड]

    अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कार्यक्रम (आईटीटीपी) [19 मार्च 10]

    • परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए दिशानिर्देश अनुबंध पर दिया जाता है – I और परियोजना प्रस्तावों अनुबंध में दिए गए प्रारूप में प्रस्तुत किया जा सकता है – II. पीडीएफ, (फाइल का आकार: 21 केबी) के रूप में डाउनलोड

    परामर्श संवर्धन कार्यक्रम (सीपीपी) [11 अक्टूबर 07]

    सूचना प्रौद्योगिकी सरलीकरण कार्यक्रम (टीआईएफपी) [13 जुलाई 10]

    महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास और समुपयोजन कार्यक्रम (टीडीयूपीडब्ल्यू)

    विविध