Close

    पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस)

    उद्देश्य

    पेस स्कीम के माध्यम से उद्योगों एवं संस्थानों को संकल्पना के साक्ष्य अथवा प्रयोगशाला स्तर से पायलट स्तर तक के लिए नवप्रवर्तन उत्पाद एवं प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों के विकास एवं प्रदर्शन के लिए उत्प्रेरक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनका वाणिज्यीकरण प्रारम्भ किया जा सके।

    कार्यक्षेत्र

    पेस स्कीम प्रतिभा संपन्न कार्यों एवं नवीन प्रद्योगिकी के विकास के लिए अथवा उन रचनात्मक वर्तमान प्रद्योगिकी या नवप्रवर्तक प्रयोगों को जो उद्योगों की अपूरित आवश्यकताओं को पूरा करती हों, सहायता प्रदान करती है । स्कीम सहयोगात्मक प्रस्तावों के द्वारा उद्योगों, अनुसंधान एवं विकास संगठनो एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूती प्रदान करती है । स्कीम उद्योगों को अपनी (उसकी अपनी स्वदेशी संस्थागत अथवा अधिग्रहित प्रद्योगिकी) अथवा अनुसंधान एवं विकास संगठनो / शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर प्रद्योगिकी के विकास और प्रदर्शन के लिये सहयता उपलब्ध कराती है । इस स्कीम में अन्य मंत्रालयों / विभागों के साथ मिलकर प्रद्योगिकी विकास और प्रदर्शन की पहल में भी भाग लिया जाता है, जैसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित इंप्रिंट पहल जिसमें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान यथा आईआईटी, आईआईयससी एवं अन्य संस्थानों द्वारा प्रस्ताओं को विभाग संयुक्त सहायता प्रदान करता है ।

    क्रियाविधि

    • उद्योग या तो अपने प्रस्तावों को सीधे अथवा अन्य अनुसंधान एवं विकास संगठनो / शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर डी. एस. आई. आर को प्रस्तुत कर सकता है।
    • उद्योग को अपनी अकेले की परियोजना की कुल लागत का 50% तक का सहयोग सुरक्षित ऋण के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
    • उद्योग द्वारा अनुसंधान एवं विकास संगठनों / शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर सहयोगात्मक परियोजना की स्थिति में अनुसंधान एवं विकास संगठनो / शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों (सार्वजनिक वित्त पोषित संस्थान – पी. एफ. आई. आर.) को उनके यहाँ परियोजना की अनुमानित लागत का 100% तक का सहयोग अनुदान के माध्यम से और उद्योग के यहाँ परियोजना की अनुमानित लागत का 50% तक का सहयोग सुरक्षित ऋण के माध्यम प्रदान किया जायेगा । अनुदान राशि ऋण राशि से अधिक नहीं होगी।
    • अनुसंधान एवं विकास संगठनों / शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों की अपनी अकेले की परियोजना को, कुल परियोजना लागत का 50% तक का सहयोग अन्य मंत्रालयों / विभागों के साथ मिलकर प्रदान किया जायेगा, उदाहरण के रूप में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित इंप्रिंट पहल । प्रस्ताव को सहयोगी मंत्रालय / विभाग को प्रस्तुत करना होगा।
    • सभी प्रस्तावों का दक्ष आकलन तथा एक विशेषज्ञ समिति के द्वारा विचार किया जायेगा जो प्रस्तावों पर सहायता के लिए अनुशंषा करेगी । परियोजना पूरी होने के पश्चात् उद्योग को विकसित उत्पाद या प्रक्रिया का वाणिज्यीकरण करना होगा।

    दिशानिर्देश और आवेदन प्रारूप

    पेस दिशानिर्देश और आवेदन प्रारूप के लिए यहां क्लिक करें (फाइल का आकार: 150 केबी) [पीडीएफ] [30 नवम्बर 2017]

    विज्ञापन

    • नई पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – 9वाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 517 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2020 [20 अप्रैल 2020]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – 8वाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 189 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि -30 अप्रैल 2019 तक बढ़ा दी गई है। [09 अप्रैल 19]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – 8वाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 249 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2019 [25 फरवरी 19]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – सातवाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 63 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2018 तक बढ़ा दी गई है। [11 अप्रैल 18]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – सातवाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 63 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2018 तक बढ़ा दी गई है। [05 फरवरी 18]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – सातवाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 63 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2018 तक बढ़ा दी गई है। [16 जनवरी 18]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – सातवाँ बैच [हिन्दी], (फाइल का आकार: 63 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 15 जनवरी 2018 [30 नवम्बर 17]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – छठवाँ बैच अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 67 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 62 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2015 [23 मार्च 15]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – पांचवां बैच अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 65 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 57 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि – 30 नवंबर 2014 [27 अक्टूबर 2014]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – चतुर्थ बैच [पीडीएफ] अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 65 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 57 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2014 के लिए बढ़ाया [16 सितम्बर 2014]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – तृतीय बैच [पीडीएफ] अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 63 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 66 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि: अप्रैल 30, 2014 [03 अप्रैल 2014]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – द्वितीय बैच [पीडीएफ] अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 64 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 67 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2014 के लिए बढ़ाया [13 दिसम्बर 2013]
    • पेटेंट अधिग्रहण और सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास (पेस) – वित्तीय सहायता हेतु प्रस्तावों को आमंत्रित करना – प्रथम बैच [पीडीएफ] अंग्रेजी, (फाइल का आकार: 26 केबी) हिन्दी, (फाइल का आकार: 57 केबी) — प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई 2014 के लिए बढ़ाया [03 मई 2013]

    उपभोक्ता फीडबैक प्रपत्र [अंग्रेजी], (फाइल का आकार: 19 केबी) [हिन्दी], (फाइल का आकार: 36 केबी) [05 जनवरी 2015]

    किसी भी अन्य जानकारी के लिए, आप संपर्क कर सकते हैं

    श्री अश्विनी गुप्ता वैज्ञानिक ‘जी’
    वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग
    प्रौद्योगिकी भवन, नई महरौली रोड
    नई दिल्ली-110016

    दूरभाष: 011-2686 6123, 2659 0257
    फैक्स: 011-2696 0629
    ईमेल: ashwani[at]nic[dot]in