Close

    डिस्क्लेमर

    • यद्यपि इस सूचना को सही रुप में देने के लिए भरपूर प्रयत्न किए गए हैं तथापि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस वैबसाइट पर उपलब्ध सूचना सही न होने के कारण किसी व्यक्ति को होने वाली किसी क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। सही जानकारी के लिए संबंधित सरकारी गजट पत्र देख लिए जाने चाहिएं। यदि कोई विसंगति पायी जाती है तो कृपया डीएसआईआर के ध्यान में लाएं।
    • डीएसआईआर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार का एक विभाग है|
    • भारत के किसी अन्य भाग में डीएसआईआर की कोई शाखा नहीं हैं|
    • डीएसआईआर की किसी भी योजना के अंतर्गत `परियोजनाओं` के सभी प्रकार के अनुमोदन / मान्यता / पंजीकरण, उनके निधियन सहित, के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क अथवा भुगतान नहीं लिया जाता है |
    • डीएसआईआर में अनुमोदन प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के परामर्शदाताओं की कोई आवश्यकता नहीं होती । यदि किसी कंपनी द्वारा अपने आवेदनों आदि तैयार करने के लिए परामर्शदाताओं की सेवाएं प्राप्त करते हैं तो यह पूरी तरह से उनका अपना आतंरिक मामला होगा । डीएसआईआर इस प्रकार के कार्य / अनुवर्ती कार्य के लिए विभाग से संपर्क करने के लिए परामर्शदाताओं की उपेक्षा करता है। कम्पनी को स्वयं सीधे ही अपने आवेदन और संभंधित दस्तावेज डीएसआईआर को प्रस्तुत करने चाहियें।
    • स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए डीएसआईआर द्वारा बुलायी जाने वाली सभी औपचारिक बैठकों में कंपनी का प्रतिनिधित्व उनके प्रबंध निदेशक / सीईओ अथवा अनुसंधान और विकास और/ अथवा वित्त के प्रधान को करना चाहिए न कि परामर्शदाताओं को।